कांग्रेस नेता के नेत्तृव में छात्राओ ंने की ग्रामीण विकास मंत्री से मुलाकात, गिरिडीह महिला कॉलेज में कम सीटों की बताई परेशानी
गिरिडीहः
गिरिडीह महिला कॉलेज में कई कोर्स के कम सीटों ने छात्राओं की परेशानी को बढ़ा दिया है। एक तरफ छात्राओ को उनके अभिभावक कोर्स पूरा करने के लिए बाहर भेजने को तैयार नहीं। तो दुसरी तरफ छात्राएं पढ़ाई छोड़ना नहीं चाहती। लिहाजा, छात्राओं ने कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया और कांग्रेस नेता नेसाब अहमद, प्रर्देश कांग्रेस की महामंत्री मंजू कुमारी के नेत्तृव में सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से मिलकर अपनी परेशानियों को बताया। मंत्री से मिलने वाली छात्राओं में आफरीन नाज, सोनी सिंह, शिरिन तब्ससुम, शाहीन प्रवीण, शबाना चिश्ती, नेहा प्रवीण, कविता कुमारी समेत कई छात्राएं शामिल थी। मंत्री से मिलने के क्रम में महिला कॉलेज की छात्राओं ने कहा कि मास्टर डिग्री भूगर्भ डिपार्टमेंट में विनोभा ने बेहद कम सीटे तय कर दिया है। और इस कारण कई छात्राओं की पढ़ाई रुक गई है। क्योंकि महिला कॉलेज अब नामांकन के लिए तैयार नहीं है। और यही हाल कई और विषयों में है कि कम सीटों के कारण महिला कॉलेज नामांकन के लिए तैयार नहीं। छात्राएं पढ़ाई करना चाहती है लेकिन उनके परेशानियों को सुनने के लिए कोई तैयार नहीं। छात्राओं की परेशानी को सुन कर मंत्री ने भरोषा दिलाया कि वो कुलपति को पत्राचार कर तुंरत इसके समाधान का रास्ता निकालने को कहेगें। बच्चियों की पढ़ाई में इस तरह की बाधा को हर हाल में हटाया जाएगा।