LatestNewsझारखण्डपॉलिटिक्सराँची

झारखंड कैबिनेट की बैठक में हेमंत सरकार ने लिए कई निर्णय

  • 11 नवंबर को होगी विधानसभा की विशेष सत्र, कई निर्णय किये जायेंगे पारित
  • सरना धर्मकोड के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजेगी झारखंड की सरकार
  • रिम्स में सीटों की संख्या 250 करने के लिए केंद्र सरकार से एमओयू करने का फैसला

रांची। सोमवार को हुए झारखंड कैबिनेट की बैठक में हेमंत सरकार ने राज्य के आदिवासियों के लिए अलग से सरना कोड का प्रावधान लागू करने का प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया है। बैठक में इस पर मंत्रिमंडल ने सहमति दे दी है और इसे 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा की विशेष सत्र में पारित किया जायेगा। साथ ही झारखंड सरकार ने रिम्स में सीटों को 250 करने के लिए केंद्र सरकार से एमओयू करने का निर्णय लिया गया। इसमें 120 करोड़ रुपए का इंफ्रास्ट्रक्चर के मद में खर्च आएगा। जिसकी 60 फीसदी राशि केंद्र और 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार देगी। कौशल विकास कार्यक्रम का कार्यान्वयन अब उच्च शिक्षा की जगह श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग से किया जाएगा। कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित संशोधनों को भी स्वीकृति दी है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons