जनसमस्याओं के मुद्दे पर माले ने धनवार प्रखंड में किया प्रदर्शन, दिया अल्टीमेटम
गिरिडीह। जनसमस्याओं को लेकर धनवार प्रखंड मुख्यालय में भाकपा माले गुरुवार को धरना दिया। इस दौरान धरना प्रदर्शन का नेत्तृव पूर्व विधायक राजकुमार यादव कर रहे थे। जबकि धरना में माले नेत्री जंयती चाौधरी, विनय सोथांलिया, कौशल्या दास, सुनील यादव, उमेश दास, अयूब अंसारी, सुरेश तूरी, पिंकी भारती, पंकज यादव, शायरा बानो समेत माले के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
प्रदर्शन के क्रम में माले नेताओं ने म्यूटेशन, बालू लोड गाड़ियों को जब्त करने और 72 घंटे के भीतर छात्रों को प्रमाण पत्र निर्गत करने समेत नल से जल योजना में भारी गड़बड़ी होने की बात कही। पूर्व विधायक ने इस दौरान बीडीओ को कड़े शब्दों में अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 15 जूलाई तक हालात में बदलाव नहीं हुए, तो 20 जूलाई को 20 हजार ग्रामीणों के साथ धनवार प्रखंड कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इस दौरान माले नेताओं ने 12 सूत्री मांगो का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा।