LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह-जमुआ रोड का मंगलवार के दिन शिलान्यास कर विधायक सोनू ने किया मंगलमय

पिछले पांच साल में जमुआ व सदर विधायक एक ही दल से होने के बाद नहीं सुधार सकें

83 लाख के लागत से भंडारीडीह से पचंबा होते हुए 35 किमी सड़क का होगा मरम्मति

डेढ़ दशक से जर्जर सड़क रहने के कारण रहा था अपराधियों के चंगुल में

गिरिडीहः
डेढ़ दशक बाद गिरिडीह से जमुआ के जर्जर सड़क पर आवागमन से राहत मिलेगी। स्थानीय सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने मंगलवार को जिला मुख्यालय के इस महत्पूर्ण सड़क के मरम्मति योजना का शिलान्यास कर मंगलमय किया। 83 लाख के लागत से पथ प्रमंडल द्वारा गिरिडीह से जमुआ तक 35 किलोमीटर सड़क मरम्मति का कार्य किया जाना है। जिला मुख्यालय के इस सड़क मरम्मतिकरण की शुरुआत शहर के भंडारीडीह से किया जाएगा। जबकि मंगलवार को सदर विधायक सोनू ने मरम्मतिकरण योजना का शिलान्यास उपनगरी पंचबा के रज्जाक चाौक में शिलापटट् में नारियल फोड़ कर किया। शिलान्यास के दौरान विधायक सोनू ने उपस्थित जनसमूह को भरोषा दिलाते हुए कहा कि प्रयास होगा कि शहर का एक भी सड़क बदहाल हालत में नहीं रहे। इसके लिए वे अपने स्तर से माॅनिटरिंग कर रहे है। विधायक ने जमुआ-गिरिडीह के जर्जर सड़क को लेकर कहा कि डेढ़ दशक से इस खराब सड़क पर किसी का ध्यान नहीं गया। जबकि वे खुद भी कई बार इस जर्जर सड़क से गुजर चुके थे। ऐसे में विधायक बनने के बाद प्राथमिकता तय किया था। कि हर हाल में इस सड़क के सूरत को बदला जाएगा।
बतातें चले कि जिला मुख्यालय से जमुआ जाने वाले कोवाड़-द्वारपहरी और जोरासांख की सड़क का खराब हाल करीब डेढ़ दशक से रहा था। इस दौरान पिछले पांच साल जमुआ और सदर विधायक भी विपक्षी दल भाजपा के रहे थे। इसके बाद भी पांच सालों में इस महत्पूर्ण सड़क के हालात को बेहतर करने का प्रयास नहीं किया गया। जबकि जर्जर सड़क रहने के कारण यह सड़क अपराधियों के चंगुल में रहा करता था। क्योंकि अक्सर सड़क लूट की घटना इस सड़क में होना आम बात था। बहरहाल, मरम्मतिकरण योजना के शिलान्यास से उत्साहित पचंबा के स्थानीय लोगों ने शिलान्यास स्थल पर विधायक सोनू के पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इधर योजना के शिलान्यास के मौके पर झामुमो अध्यक्ष संजय सिंह के अलावे अजीत कुमार पप्पू, शाहनवाज असंारी, हारुन रशीद, कांग्रेस नेता महमूदअली खान लड्डु, पोरेश नाथ मित्रा, सलीम राईन समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons