राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा की बैठक में आयोजित यात्रा की तैयारी को लेकर हुई चर्चा
- मोर्चा निकालेगी क्रीमी लेयर हटाओ जातीय जनगणना कराओ यात्रा
- सरकार को देना होगा जनसंख्या अनुपात में 52 प्रतिशत आरक्षण: राजेश गुप्ता
रांची। राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के तत्वाधान में बोकारो के जैना मोड़ स्थित होटल आर्यन इंटरनेशनल के सभागार में क्रीमी लेयर हटाओ जातीय जनगणना कराओ, जनसंख्या अनुपात में 52 प्रतिशत आरक्षण दो यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता व विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव सुरेश ठाकुर, शिव प्रसाद साहू उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार आगामी 2021 की जनगणना को जाति आधारित करें और ओबीसी समुदाय के लिए कॉलम निर्धारित करें। देश में जनगणना की बुनियाद पर कल्याण एवं न्याय योजना बनाई जाती है। केंद्र सरकार ओबीसी समुदाय के साथ भेदभाव और अन्याय करना बंद करें। यूपीए सरकार के कार्यकाल में सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना हुई थी। जिसे 2015 में एनडीए सरकार ने त्रुटि बता कर इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया था। उस वक्त रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घोषणा किया था कि अगली जनगणना जाति आधारित कराई जाएगी। लेकिन अभी तक जाति आधारित जनगणना होगी इसकी सूचना नहीं है। जबकि आगामी 8 फरवरी से 28 फरवरी तक जनगणना होने जा रही है।
विशिष्ट अतिथि सुरेश ठाकुर ने कहा के राज्य में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और अगड़ी जातियों का आरक्षण उनके जनसंख्या अनुपात में दी जा रही है। जबकि 52 प्रतिशत आबादी वाले समुदाय को मात्र 14 प्रतिशत ही आरक्षण प्राप्त हो रहा है। इसलिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार से हमारी मांग है कि ओबीसी समुदाय की आरक्षण जनसंख्या अनुपात में 52 प्रतिशत दिया जाये। वहीं शिव प्रसाद साहू ने कहा कि हमारे समुदाय के साथ वर्षों से भेदभाव किया जा रहा है। हमारा आरक्षण सामाजिक शैक्षणिक पिछड़ेपन के कारण मिलता है लेकिन क्रीमी लेयर लगाकर ओबीसी समुदाय के हक अधिकार कमजोर किया जा रहा है।
बैठक में थे उपस्थित
बैठक में साधु शरण गोप, हाकिम महतो, ज्योति ठाकुर, घनश्याम चैधरी, बुध नारायण यादव, अजय कुशवाहा, सुनील महतो, मदन मोहन महतो, विक्रम महतो, महेश कश्यप, परमेश्वर महतो, उमेश महतो, महेंद्र कश्यप, नागेंद्र चैधरी, हरिप्रसाद, अभिनव राज, अब्दुल गफ्फार, डॉ बीके ठाकुर, उमाशंकर ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे।