LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

नगर निगम और पीरटांड में लगे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे गिरिडीह के सदर विधायक सोनू

गिरिडीहः
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम लगातार जारी है। इसी क्रम में बुधवार को गिरिडीह के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने नगर निगम और पीरटांड प्रखंड में लगे कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान सदर विधायक ने निगम और प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ राज्य सरकार के कई योजना के तहत परिसंपतियों का वितरण किया। निगम के शिविर में छात्राओं के बीच छात्रवृति की राशि का चेक वितरण किया। तो ग्रामीणों के बीच कंबल और सोना-सोबरना योजना के तहत धोती-साड़ी का वितरण किया। हालांकि कई ग्रामीणों ने इस दौरान सदर विधायक को अपने समस्याओं को भी बताया। पीरटांड के खरपोका में लगे शिविर में काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी थी। सदर विधायक सोनू भी मौके पर कई ग्रामीणों से संवाद करते दिखे, और उनके परेशानियों से अवगत हुए।

खरपोका में सदर विधायक सोनू ने ग्रामीणों को हेमंत सरकार के योजना की जानकारी देते हुए कहा कि अबुआ आवास उन जरुरतमंदो के लिए है जिनके पास पक्का मकान नहीं है। और उन्हें बारिश में परेशानी होती है। ऐसे में लाभुक सामने आएं, राज्य सरकार उन्हें पक्का मकान बनाने के लिए वित्तीय सहयोग देगी। इधर नगर निगम की और से शिविर का आयोजन वार्ड नंबर 19 और 20 में लगाया गया। जहां सदर विधायक सोनू ने स्कूली छात्रों के बीच छात्रवृति की राशि का चेक वितरण किया। तो अबुआ आवास योजना से भी कई ग्रामीणों को जोड़ा गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons