विश्वनाथ नर्सिंग होम में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
30 यूनिट रक्त का किया गया संग्रह
गिरिडीह। स्वैच्छिक रक्तदान सप्ताह के पांचवे दिन सोमवार को रेडक्राॅस की और से शहर के चिरैयाघाट स्थित विश्वनाथ नर्सिंग होम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सीआरपीएफ कमांडेट अनिल भारद्वाज, नर्सिंग होम के चिकित्सक डा एस के डोकानिया, रेडक्राॅस के चैयरमेन मदन लाल विश्वकर्मा और सचिव राकेश मोदी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। पांचवें दिन के शिविर में कुल 30 यूनिट ब्लड एकत्र किए गए। इस दौरान नर्सिंग होम के कर्मियों ने भी बढ़ चढकर हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया। मौके पर कमांडेट अनिल भारद्वाज ने कहा कि रक्तदान का महत्व और जरुरत दोनों ही बढ़ता जा रहा है। बीमारियां बढ़ी है तो खून की जरुरत भी तेजी से बढ़ा है। गिरिडीह मे ंरक्तदाताओं की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। इधर शिविर में नर्सिंग होम के चिकित्सक डा नीरज डोकानिया, रेडक्राॅस सदस्य दिनेश खेतान, तमन्ना प्रवीण, चरणजीत सिंह सलूजा, संदीप विमल समेत कई कर्मी मौजूद थे।