लायंस क्लब एलिट ने किया राहगीरों के बीच मास्क का वितरण
गिरिडीह। लायंस क्लब आॅफ गिरिडीह एलिट के द्वारा सोमवार को जिला अधिवक्ता संघ भवन के समीप मास्क का वितरण किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लब के सचिव धर्म प्रकाश ने बताया कि लायंस क्लब के द्वारा सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत राष्ट्रीय स्तर पर एक सप्ताह तक सेवा कार्य किया जाएगा। बताया कि सेवा सप्ताह के तहत ही एक हजार राहगीरोें के बीच मास्क का वितरण किया गया है। बताया कि वितरण के दौरान लोगों को कोविड-19 से बचाव के उपाय भी बताए गए तथा लोगों को जागरूक किया गया। बताया कि बहुत जल्द लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट के द्वारा डायबिटीज कैंप लगाया जाएगा तथा जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण का भी कार्यक्रम रखा जाएगा।
ये थे मौजूद
कार्यक्रम में क्लब सचिव धर्म प्रकाश, क्लब निदेशक परमजीत सिंह छावड़ा, कोषाध्यक्ष दशरथ प्रसाद, क्लब उपाध्यक्ष अरुण कुमार साहू, अमरनाथ मंडल, रंजीत कुमार सिन्हा सहित कई सदस्य उपस्थित थे।