LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

अभ्रख नगरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया बाबा श्री श्याम का जन्म उत्सव

  • केक काटकर खुशी का किया भक्तों ने इजहार
  • श्री श्याम प्रभु अलौकिक श्रृंगार के साथ ही सवामणी व छपपण भोग का चढ़ाया गया प्रसाद
  • श्याम मंदिर एवं निवास स्थलों पर भजन संध्या और भक्ति जागरण का हुआ आयोजन

कोडरमा। झुमरी तिलैया में बाबा श्याम का जन्म उत्सव को लेकर श्याम मंदिर सहित विभिन्न निवास स्थलों पर बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार सवामणी, छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। गुरुवार को बारस को लेकर ज्योत के साथ-साथ भगवान श्याम को चूरमा का भोग अर्पित किया गया। काफी संख्या में अलग-अलग स्थलों पर श्रद्धालु भक्त कार्यक्रम में शिरकत किए और शीश नवाकर सुख समृद्धि की कामना की। झुमरी तिलैया के पानी टंकी रोड स्थित श्याम मंदिर में बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार किया गया। यहां अखंड ज्योति के साथ भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मंदिर कमेटी के सज्जन खेतान, महावीर खेतान ने बताया कि 2 दिनों तक भक्तिमय भजनों का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें कई गायकों ने अपनी अपनी मुखारविंद से श्याम बाबा को रिझाया। इस अवसर पर गोपाल बगड़िया, रेनू बगड़िया, संदीप हिसारिया, वीरेंद्र सिंह, नीरज सिंह, सत्येंद्र सिन्हा, मुन्ना भदानी सहित कई श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।

वहीं दूसरी ओर अड्डी बंगला रोड स्थित श्याम मंदिर में भी बाबा का श्रृंगार के साथ-साथ ज्योत का आयोजन किया गया। मंदिर कमेटी के विजय पोद्दार, आयुष पोद्दार ने कहा कि भगवान को चूरमा का भोग अर्पित किया गया। महाराणा प्रताप चैक स्थित नवनिर्मित विभिन्न देवी देवताओं के मंदिर में श्याम मित्र मंडल के द्वारा भक्तिमय भजनों का आयोजन किया गया। यहां छप्पन भोग का प्रसाद भी वितरण किया गया। नगर के धार्मिक संगठन श्री श्याम मित्र मंडल ने श्याम भजन प्रस्तुत किया और केक काटकर बाबा श्याम का जन्म उत्सव मनाया।


वही झुमरी तिलैया के वीर कुंवर सिंह गली स्थित पप्पू सिंह के निवास स्थल पर भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां भी बाबा का दरबार सजाया गया। ज्योति के साथ भजनों का कार्यक्रम आयोजित हुआ। भजन गायक रवि दाहिमा, गिरधार सोमानी, अनूप खाटूवाला, अलका सिंह, मनोज लडढा, धीरेंद्र नाथ मिश्रा ने भजन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर दीपक दारूका, सुमन दारूका, प्रवीण पटेल, विमल पच्चीसिया, सुधीर गुटगुटीया, रणधीर कपशिमे, पप्पू जोशी, अरविंद चैधरी, दीपक बसंत, जय दाहिमा, मधु सिंह, अंजुला खाटूवाला, मीना पटेल, बबीता देवी, आर्यन कुमार, आदिती कुमारी एवं कई श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons