LatestNewsझारखण्डराँचीहेल्थ

कोरोना वैक्सीन के ट्रायल को लेकर हो रही हवा हवाई बातें: स्वास्थ्य मंत्री

अब तक वैज्ञानिकों ने इसे नहीं किया है प्रमाणित

रांची। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 के वैक्सीन को अभी तक वैज्ञानिकों ने प्रमाणित नहीं किया है। तब तक वैक्सीन को लेकर कही जा रही सभी बातें हवा हवाई हैं। श्री गुप्ता ने मंगलवार को उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार इसे टेक ओवर कर लेगी, आईसीएमआर चेक कर लेगा, गाइडलाइन बन जाएगी। ये बता दिया जाएगा कि इसे कितने टेम्प्रेचर में रखना है। तभी झारखंड में भी इसका ट्रायल शुरू किया जायेगा। कहा कि अभी तो ये भी तय नहीं हो पाया कि इसे कितने तापमान में रखना है। कोई इसे माइनस 17 तो कोई माइनस 4 डिग्री में रखने की बात कह रहा है।

वैक्सीन लगाने के लिए बनाई गई हैं श्रेणियां

मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि वैक्सीन लगाने को लेकर केंद्र सरकार ने चार अलग-अलग श्रेणियां बनाई हैं। इसमें कोरोना योद्धा, पैरा मेडिकल स्टाफ, होमगार्ड व पुलिस के जवान, जो 50 की उम्र को पार कर चुके हैं और गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं, ऐसे लोगों को सबसे पहले वैक्सीन दिया जाएगा। कहा कि ऐसे लोगों का डेटा तैयार किया जा रहा है। सभी जिले के डीसी और स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देश दिया जा चुका है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons