LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

पेंशन के लिए 15 दिनों से बैंक का चक्कर काट रही है वृद्ध महिला

ई केवाइसी के लिए बैंक कर्मी कर रहे हैं टालमटोल

गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित इंडियन बैंक में इन दिनों बैंक कर्मी मनमाने तरीके से कार्य कर रहे हैं। जिसके कारण यहां के खाताधारकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं बैंक कर्मियों के मनमानेपन की हद तो तब पार कर गई जब पन्द्रह दिनों से लगातार बैंक का चक्कर लगाने के बाद भी एक अस्सी वर्षीय बुजुर्ग महिला को पेंशन नहीं मिल पाया। बैंक कर्मियों की लापरवाही के कारण बुजुर्ग महिला को पेंशन के लिए बैंक का चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है।

पेंशन ही है जीने का एकमात्र सहारा

गौरतलब है कि अस्सी वर्षीय बुजुर्ग महिला दुखनी देवी मसोमात है। उनका गुजर बसर किसी तरह पेंशन के सहारे हो रहा है। मगर बीते सात महीने से उनका पेंशन भूगतान ई केवाईसी के कारण नहीं हो पा रहा है। महिला लगातार पंद्रह दिनों से ई केवाईसी के लिए बैंक का चक्कर काट रही हैं। मगर बैंककर्मी कोई न कोई बहाना बना कर उसे टाल दे रहे हैं। महिला के नाती ने बताया कि बुजुर्ग को कोई देखने वाला नहीं है, इसलिए वे उनका देखभाल करते हैं। मगर उनकी भी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण बुजुर्ग का जीवन यापन पेंशन के सहारे ही हो रहा है। बताया कि महिला को पेंशन के पैसे निकालने के लिए वे बड़ी कठिनाई से टेंपो से लेकर बैंक आते हैं, मगर उन्हें प्रतिदिन टाल कर घर भेज दिया जाता है।

जल्द ही होगा पेंशन का भूगतान

इस संबंध बैंक मैनेजर ने कहा कि बुजुर्ग महिला के पन्द्रह दिनों से बैंक का चक्कर लगाने की जानकारी उन्हें नहीं है। वे स्थांतरण हो कर कुछ दिन पूर्व ही गावां आए है। कहा कि अब उन्हें जानकारी हो गई है, तो जल्द ही बुजुर्ग महिला का ई केवाईसी फार्म भरवाकर उन्हे पेंशन के पैसे का भुगतान कर दिया जायेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons