तिसरी मोड़ के पास ट्रक ड्राइवर ने कंटेनर चालक को कुचला, मौत
- नवादा के अमदा का रहने वाला था मृतक सुदामा राजवंशी
- पुलिस ने पीछा कर ट्रक को पकड़ा, ड्राइवर फरार
गिरिडीह। तिसरी थाना क्षेत्र के तिसरी पुल पर बुधवार अहले सुबह सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक वाहन नंबर एमएच 14 एचयु 7211 का ड्राइवर नवादा के अमदा निवासी सुदामा राजवंशी बताया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तिसरी थाना प्रभारी को दी। जिसके बाद तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत ट्रक का पीछा कर उक्त ट्रक को चंदौरी से बरामद कर लिया। हालांकि मौके का फायदा उठाकर चालक भागने में सफल रहा।
घटना के बाबत बताया जाता है कि बुधवार की सुबह लगभग पांच बजे कंटेनर गांवा की ओर से गिरिडीह जा रही थी। वहीं एक ट्रक गिरिडीह से पटना जा रही थी। तिसरी मोड़ के पास ट्रक ने कंटेनर के लुकिंग मिरर को ठोक दिया। जिससे दोनों ड्राइवर में बहस होने लगी। कंटेनर का चालक सुदामा ट्रक ड्रइवर से छतिपूर्ती की मांग कर रहा था। इसी बीच ट्रक ड्राइवर मोड़ के पास से गांवा की ओर जाने लगा। जिसे रोकने के लिए जैसे ही सुदामा सामने आया ट्रक ड्राइवर उसे कुचलते हुए फरार हो गया।
इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोसटमार्टम के लिए भेजने के साथ ही जांच पड़ताल में जुट गई है।