LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना को लेकर हुई बैठक

लाभुकों के चयन और अनुशंसा को लेकर बीडीओ को दिया निर्देश

गिरिडीह। बुधवार की दोपहर गावां प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मुख्यमंत्री पशुधन योजना पर चर्चा करने के लिए प्रखंड कमिटी की एक बैठक हुई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी मुख्य रूप से मौजूद थी। बैठक में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना में पशु पालन, बकरी पालन व मुर्गी पालन योजना पर विस्तार से चर्चा किया गया।


बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि ग्राम सभा करके लाभुकों का चयन करके भेजा गया था और प्रखंड कमिटी के द्वारा अनुशंसा की जाएगी और अंतिम रूप में जिला उपायुक्त के द्वारा चुना जाएगा और उनको लाभान्वित किया जाएगा।
इस योजनाओं में लाभुकों के पचास प्रतिशत अनुदान सरकार के द्वारा दिया जाएगा। जेनरल के लिए और एसटीएसी व विकलांग लोगों के लिए सरकार के द्वारा नब्बे प्रतिशत अनुदान सरकार देगी और दस प्रतिशत लाभुकों को स्वयं लगाने होंगे।


मौके पर पशुपालन चिकित्सक डॉ सुनील कुमार, बीपीआरओ संजय कुमार, उप प्रमुख नवीन कुमार, सांसद प्रतिनिधि श्रीराम यादव, विधायक प्रतनिधि मुन्ना सिंह, वहाब खान, अंकज सिंह मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons