LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

विद्या भारती की 6 सदस्यीय टीम पहुंची एसएसभीएम

  • आचार्य के अध्यापन कौशल, पठन पाठन सहित कई बिन्दूओं का किया निरीक्षण

गिरिडीह। शहर के बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को विद्या भारती योजना के अनुसार 6 सदस्ययी दल के द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरिक्षण दल में विद्या विकास समिति झारखंड के प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी, जिला निरीक्षक ओमप्रकाश सिन्हा, प्रवासी कार्यकर्ता रमेश कुमार, ब्रेन कुमार टुडू व ब्रजेश सिंह शामिल थे। निरीक्षक टीम के विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य आनंद कमल के द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षकों के बीच अतिथि परिचय कराया गया। वहीं निरीक्षक दल द्वारा आचार्य दीदी के अध्यापन कौशल, कक्षा और विद्यालय की साज सज्जा, अनुशासन, कार्यालय का लेखा-जोखा सहित कई बिन्दुओं का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी ने कहा कि वर्तमान शिक्षा पद्धति में बड़ा बदलाव आने वाला है। आचार्य देवत्व भाव से बच्चों को शिक्षा दें। जिस प्रकार एक मूर्तिकार एक पत्थर को तराश कर मूर्ति का रूप देता है वहीं कार्य आचार्य दीदी को करना है। छात्रों के विद्यालय आगमन से लेकर पूर्ण अवकाश के बीच विभिन्न गतिविधियों, पठन-पाठन तथा अन्य क्रियाकलापों में आचार्य को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons