LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सोलर सिटी के रूप में विकसित होगा गिरिडीह, विद्युत समस्या से मिलेगी निजात

  • उपायुक्त ने किया स्थल निरीक्षण, अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
  • अकदोनी कला के 100 एकड़ जमीन में सोलर पार्क का होगा निर्माण, 18 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन
  • योजना को धरातल पर उतारेगी झारखंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलमेंट एजेंसी

गिरिडीह। गिरिडीह जिला को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने को लेकर पहल शुरू हो गई। बुधवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने अकदोनी कला गांव का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया। जहां 100 एकड़ की जमीन में 18 मेगावाट सोलर प्लांट का निर्माण किया जाना है।

स्थल निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने बताया कि यहां सोलर पार्क को विकसित करने को लेकर 100 एकड़ जमीन चिन्हित किया गया है, जहां 18 मेगावाट सोलर पावर प्लांट का निर्माण कराया जाएगा। जिससे आसपास के लोगों को बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। साथ ही गांव का विकास होगा।

बताया कि यहां सोलर पार्क के विकसित होने से जहां एक ओर रोजगार की उपलब्धता बढ़ेगी तथा लोगांे को इसका उचित लाभ मिल सकेगा। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने बताया कि जेआरइडीए के द्वारा सोलर पार्क का निर्माण किया जाना है। जिसे देखते हुए उन्हें हर संभव सहयोग करने के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। साथ ही उक्त कार्यों के उचित क्रियान्वयन के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य का पहला जिला गिरिडीह होगा जिसे सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे गिरिडीह शहर में विद्युत उर्जा के अभाव में आनेवाली समस्या स्थायी रूप से खत्म हो जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है जो जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons