गिरिडीह के जमुआ के चरघरा गांव से 10 वर्षीय बच्चा लापता, पुलिस जुटी सुरक्षित बरामदगी के प्रयास में
गिरिडीहः
गिरिडीह के जमुआ थाना क्षेत्र के चरघरा से गुरुवार को लापता 10 वर्षीय बच्चे का सुराग दुसरे दिन शुक्रवार तक नहीं मिला। लापता बच्चा लव कुमार प्रभाकर चरघरा निवासी राम कुमार शर्मा का बेटा है। पुलिस बच्चे की तलाश में जहां जुटी हुई है। वहीं दुसरी तरफ परिजन 24 घंटे तक लव का कोई जानकारी मिलने से दुखी है। बच्चे के पिता ने जमुआ थाना को आवेदन देकर बच्चे के सकुशल बरामदगी का गुहार लगाया है। थाना को दिए आवेदन में बच्चे के पिता राम कुमार शर्मा ने बताया कि गुरुवार को उनका बेटा घर के बाहर खेल रहा था। खेलने के दौरान ही शाम छह बजे से उनका बेटा गायब हुआ। इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। इस दौरान काफी तलाश के बाद जब बेटे का कोई पता नहीं चला, तो पिता ने जमुआ थाना मंे आवेदन देकर बच्चे के लापता होने का आवेदन दिया। आवेदन मिलने के साथ जमुआ पुलिस सक्रिय तो हुई। लेकिन बच्चे का कोई जानकारी नहीं मिला। शुक्रवार की शाम इलाके के एसडीपीओ मुकेश महतो मामले की जानकारी लेने चरघरा गांव पहुंचे। और परिजनों से बात किया। इस दौरान एसडीपीओ ने भी बताया कि बच्चे का कोई पता नहीं चला है। फिलहाल बच्चा कहीं गुम हुआ है या उसका अपहरण हुआ है। यह स्पस्ट नहीं कहा जा सकता। क्योंकि बच्चे के पिता व उसके परिवार वालों से किसी की कोई दुश्मनी तक नहीं। इसके बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिलना हैरान करने वाली बात है। वैसे 10 वर्षीय लव कुमार के सुरक्षित बरामदगी को लेकर पुलिस बिहार के जमुई समेत कई इलाकों में तलाशी अभियान चला रही है।