LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

शहर में कई स्थानों पर दिये जा रहे 60 प्लस के लोगों को बूस्टर डोज

  • रेडक्रॉस भवन में डॉ मीता साव सहित कई गणमान्य लोगों ने लिया वैक्सीन

गिरिडीह। कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर को देखते हुए सरकार के द्वारा 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को बूस्टर डोज दिया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा सदर अस्पताल के अलावे नगर भवन, रेडक्रॉस भवन सहित कई स्थानों पर बूस्टर डोज वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है। शुक्रवार को रेडक्रॉस भवन में शहर के कई गणमान्य लोगों ने पहुंचकर बूस्टर डोज लिया। इस क्रम में शहर की विख्यात महिला चिकित्सक डॉ मीता साव, डॉ. विनय गुप्ता, विख्यात व्यवसायी प्रदीप अग्रवाल, रेडक्रॉस सोसाईटी के वाइस चैयरमेन डॉ तारकनाथ देव, चरणजीत सिंह सहित कई लोगों ने बूस्टर डोज लिया। इस दौरान सबों ने सरकार के इस पहल की सराहना करते हुए लोगों से वैक्सीनेशन लेने का आग्रह किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons