युवाओं को स्वरोजगार अपने की जरूरत: राधेश्याम पांडेय
गणपति प्लाईवुड शोरूम का थाना प्रभारी ने किया उद्घाटन
गिरिडीह। जनसंख्या विस्फोट से बेरोजगारी बढ़ी है। बेरोजगार लोगों की तादाद बढ़ी है। उनकी आय नही बढ़ी। चीजों की कीमतें बढ़ी हैं। इसलिए युवाओँ को स्वरोजगार की तरफ कदम बढ़ाना होगा। उक्त बातें शुक्रवार को गणपति प्लाईवुड के शोरूम का रेम्बा में बतौर मुख्य अतिथि हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पाण्डेय ने उद्घाटन के बाद अपने सम्बोधन में कहा। उन्होंने कहा कि खाली घर शैतान का होता है। इसलिए यू ही फुटपाथ पर बैठकर लोग समय न बर्बाद न करें। कुछ आर्थिक कार्य करें। जिससे उन्हें आर्थिक स्वावलंबन प्राप्त होगा। कहा कि गांवों में बेवजह युवा फुटपाथ पर बैठकर समय की बर्बादी करते है। कृषि, व्यवसाय या अन्य कार्यों से जुड़कर लोग अर्थोपार्जन कर सकते हैं।
गणपति प्लायवुड के संचालक राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि ग्राहकों की संतुष्टि, गुणवत्ता का विशेष ख्याल रहेगा। मौके पर रेम्बा मुखिया प्रतिनिधि अभिमन्यु राम, शिक्षक नेमचंद बैठा, वार्ड सदस्य सुबोध गुप्ता, रौशन कुमार, बीसी संजय गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे।