ग्रामीण क्षेत्रों में भी रही छठ महापर्व की धूम, सरकार के निर्देश का किया गया पालन
- छठव्रतियों ने उदीयामान भगवान भाष्कर को दिया अर्ध्य
- आकर्षण का केन्द्र रहा जलीय सूर्य मंदिर
गिरिडीह। जिले के जमुआ प्रखण्ड के जमुआ, हीरोडीह, नवडीहा ओपी अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे आस्था, विश्वास, सादगी, स्वच्छता के साथ चार दिवसीय लोकआस्था का महापर्व छठ शनिवार को उदयांचल भगवान भाष्कर को अर्ध्य देने के साथ संपन्न हो गया। इस दौरान कोविड-19 के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का अनुपालन किया गया। खोरीमहुआ एसडीओ धीरेन्द्र प्रसाद सिंह, एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह, जमुआ बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार, अंचलाधिकारी राम बालक कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर विनय कुमार राम, जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास, हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पाण्डेय विधि ब्यवस्था को लेकर सदलबल के साथ मुस्तैद रहे। कोविड-19 के मद्देनजर सरकार के दिशा निर्देशों का अनुपालन करवाने हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी घाट पर डटे हुए थे। छठी मईया की जय हो कोरोना की क्षय हो पूरा विश्व मंे मंगलमय हो कि गगनभेदी जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा। पोबी, करिहारी, रेम्बा, लताकी, नवडीहा, चुंगलो, हरला, धुरैता, चरघरा, खरगडीहा, टिकामगहा, चीतरडीह, शानडीह सहित प्रखण्ड भर में छठ पूजा धूमधाम से मनाया गया।
दुल्हन की सजाया गया था जलीय सूर्य मंदिर
मिर्जागंज जगन्नाथडीह स्थित प्रदेश की शान प्रसिद्ध जलीय सूर्यमन्दिर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। जिसकी छटा बेहद ही निराली थी। काजी मगहा के युवा समाजसेवी अबुजर नौमानी द्वारा छठ पूजा की शुभकामनाएं का बैनर, पोस्टर व सूर्यमन्दिर आकर्षण का केंद्र बिंदु रही। छठव्रतियों ने घर परिवार, समाज, राष्ट्र में सुख, शांति, समृद्धि, सद्भाव की कामना किया। साथ ही कोरोना का नाश के लिए प्राथना की। समाजसेवियों, धर्मप्रेमियों, 2021 में पंचायत चुनाव के संभावित प्रत्याशियों द्वारा बैनर, पोस्टर लगाया गया था। साथ ही घाट पर जाकर विभिन्न प्रकार के फल का वितरण किया गया। घाट की साफ सफाई व आकर्षक विद्युत सज्जा कराया गया था। इस दौरान मौके पर पहुंचे विधायक केदार हजरा ने भी लोगों को शुभकामनाएं दी।
आध्यात्मिक व वैज्ञानिक पद्धति का सम्मिश्रण है यह पर्व
युवा समाजसेवी योगेश कुमार पाण्डेय ने कहा की स्वच्छता पर आधारित महापर्व में निर्धारित नियम व छठ में प्रसाद के रूप में प्रयोग किये जानेवाले विभिन्न प्रकार के अन्न, फल पौष्टिकता व रोग रोधक क्षमता से पूर्ण होता है, जो आध्यात्मिक व वैज्ञानिक पद्धति का सम्मिश्रण है। जिसे पूरी दुनिया मानती हैं। मुस्लिम समुदाय के लोग भी शरीक होकर मुल्क की सलामती, तरक्की, अमन, चैन, शोहबत व कोरोना संक्रमण से हिफाजत के लिए छठी मईया से मन्नत मांगा। पर्व को सौहार्द के साथ संपन्न कराने में प्रमुख सुलोचना देवी, उप प्रमुख चंद्रशेखर राय, प्रखण्ड शांति समिति के सदस्यगण, विभिन्न जन संगठन, जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य आदि की अहम भूमिका रही।