मुआवजा नही मिलने से नाराज ग्रामीणों ने रोड निर्माण का कार्य रूकवाया
- तिसरी प्रखंड के गुमगी में बाईपास रोड का हो रहा है निर्माण
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के गुमगी गांव में रैयतों व किसानो का जमीन का बिना मुआवजा दिए बाईपास रोड निर्माण करने पर जमकर विरोध किया। जमीन मालिको ने मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ पहले मुआवजा फिर काम का नारा देते हुए काम रूकवा दिया। ग्रामीणों के विरोध के बाद आरके कंट्रक्शन के कर्मी काम छोड़कर भाग गए।
बता दे कि आरके कंट्रक्शन कंपनी द्वारा पातालडीह से सतगांवा तक चौड़ीकरण तीन चार वर्ष पहले की गई। जिसमें गुमगी बाजार से उत्तर दिशा से बाईपास सड़क निकाली गई। जिसमें बड़ी से पुल निर्माण की गई। बाईपास सड़क निर्माण कार्य रैयतों का जमीन पड़ने से रुक गया। जब तक भूअर्जन विभाग से सड़क बनाने में जमीन जा रही लोगों का मुवावजा नही मिलने पर अब तक निर्माण कार्य रुका हुआ है। पुराने पुल से जर्जर सड़क होकर लोग आ जा रहे है। मुआवजा का इंतिजार कर रहे रैयत व किसान लोग निर्माण एजेंसी द्वारा काम करने पर भड़क गए।
गुमगी मुख्य सड़क से पुल तक बाइपास सड़क निर्माण शुरू करने पर रैयत व किसान को निर्माण एजेंसी के कर्मी ने कहा भूअर्जन से मुआवजा मिलने पर रैयत की जमीन पर काम करेंगे। लेकिन मंगलवार को अचानक धान खेत पर मशीन चलने लगी तो किसान रुकवा देवी, मुंद्रिका देवी, मुनिया देवी, जानकी राय, जगदेव बरनवाल, रोहन राय, संदीप शर्मा, रंजीत राय, रोहित राय सहित दर्जनों लोग निर्माण कार्य को रोक दिया।
किसान संदीप शर्मा ने कहा कि बाईपास रोड पुल तक बनाने के पहले मुआवजा दे। फिलहाल जहां सड़क निर्माण होगी सरसो, लहर, चना आदि फसल लगा हुआ है। भाजपा के नरेश यादव, सुनील शर्मा, दिनेश विश्वकर्मा ने कहा कि किसानों का हक जब तक नही मिल जाता तब तक कोई काम नही होगा। पहले किसानों को दाम मिले इसके बाद सड़क बनाया जाय। पीड़ित किसानों ने तिसरी अंचल अधिकारी से सड़क निर्माण के पूर्व मुआवजा की मांग की है।