तिसरी में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
- लोगों के बीच बांटे गए आंमत्रण पत्र, समय पर मतदान के लिए आने का किया आग्रह
गिरिडीह। लोकसभा चुनाव को देखते हुए तिसरी विडिओ मनीष कुमार सिंह, सीओ अखिलेश्वर प्रसाद व थाना प्रभारी संजय नायक के नेतृत्व में तिसरी चौक के हर दुकानदार एवं आने जाने वाले लोगों को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा लोकसभा चुनाव महोत्सव की पावन बेला पर मतदान करने के लिए परिवार के सभी मतदाताओं से आमंत्रण पत्र देते हुए आमंत्रित किया। इस मौके पर तिसरी मुखिया किशोरी साव ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हम सभी तिसरी चौक के हर दुकानदार को आमंत्रण पत्र देते हुए 20 मई को समयनुसार बूथ में जाकर अपना मतदान करने के लिए आमंत्रित कर रहे है। कहा कि लोग सही प्रत्याशी को जिताकर अपना समस्याओं को संसद में आवाज उठा कर समाधान करेंगे। मौके पर बीआरपी मृत्युजंय कुमार, सुनील बरनवाल सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।
Please follow and like us: