सीसीएल ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 47 यूनिट हुआ रक्त संग्रह
- लॉटरी के माध्यम से पहली बार रक्तदान करने वाले चार युवाओं को किया गया सम्मानित
गिरिडीह। रेडक्रॉस के सहयोग से मंगलवार को सीसीएल के द्वारा बनियाडीह स्थित हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सीसीएल के जीएम बाशब चौधरी, पीओ संजय सिंह, डॉ परिमल, डॉ मेहरा ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में सीसीएल में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों ने रक्तदान किया। इस दौरान कुल 47 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। वहीं शिविर के समापन के दौरान पहुंचे सिविल सर्जन व रेडक्रॉस सोसाइटी गिरिडीह के चैयरमेन अरविन्द कुमार व सचिव विवेश जालान ने लॉटरी के द्वारा पहली बार ब्लड डोनेट करने वाले चार लोगों को सम्मानित किया।
मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन अरविंद कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला प्रशासन के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग का सराहनीय योगदान मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने लोगों से बढ़चढकर रक्तदान करने का अहवान किया। शिविर को सफल बनाने में रेडक्रॉस की सहसचिव निकिता गुप्ता, पूर्व चेयरमैन मदन विश्वकर्मा, सहित ब्लड बैंक के कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।