बकाया मानदेय भुगतान के लिए पोषण सखी संघ (सीटू) ने किया प्रदर्शन
- पोषण सखी को अतिरिक्त सेविका का दर्जा दिया जाये: संजय पासवान
कोडरमा। आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत पोषण सखी को दस माह से मानदेय नहीं मिलने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को आंगनबाड़ी पोषण सखी समन्वय समिति (सीटू) के बैनर तले उपायुक्त के समक्ष पोषण सखियों ने विक्षोभ प्रदर्शन.किया। इससे पूर्व परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के निकट अम्बेडकर पार्क से एक जुलूस निकाला गया। जिसमें पोषण सखी का बकाया मानदेय देना होगा, नियमतीकरण करना होगा, हेमन्त सरकार होश में आओ, पोषण सखी को नौकरी से हटाने की साजिश बंद करो आदि नारे लगाये जा रहे थे। समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन स्थल पर अंजुम प्रवीण की अध्यक्षता व पिंकी कुमारी के संचालन में हुई।
सभा को संबोधित करते हुए सीटू राज्य कमिटी सदस्य और मजदूर नेता संजय पासवान ने कहा कि पिछले 10 माह से पोषण सखी को मानदेय नहीं मिल रहा है। जिसके कारण इनके सामने भूखमरी की स्थिति हो गई है। कई बार आंदोलन के माध्यम से आवाज उठाया गया है, सरकार पर कोई असर नहीं पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ केन्द्र सरकार के द्वारा परियोजना को समाप्त कर राज्यों पर बोझ लाद दिया है। राज्य सरकार द्वारा इनका समायोजन कर इन्हें अतिरिक्त सेविका का दर्जा दिए जाने की मांग सीटू करता है।
सीटू नेता रमेश प्रजापति ने कहा कि एक तरफ हेमन्त सरकार दो वर्ष पुरा होने का जश्न मना रही है, दूसरी तरफ पोषण सखी को मानदेय नहीं दिया जा रहा है और पोषण सखी को नौकरी से हटाने की साजिश कर रही है। जिसके खिलाफ बड़ी लड़ाई होगी। कर्मचारी महासंघ के संयुक्त सचिव दिनेश रविदास ने कहा कि कोरोना काल में लाखों लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है, ऐसे समय में पोषण सखी को हटाने के बारे सोचना मानवता के खिलाफ है। हेमन्त सरकार रोज घोषणा कर रही है कि लाखों रिक्त पदों पर जल्द बहाली होगी, सरकार के इस कदम से 10 हजार 388 पोषण सखी बेरोजगार हो जाएगी।
प्रदर्शन में गायत्री देवी, सुलेखा वर्मा, जरीना खातून, गुलनाज प्रवीण, पुजा कुमारी, सुषमा देवी, प्रीति कुमारी, सुनीता देवी, सोनम कुमारी, निशा भारती, संगीता देवी, अंजु देवी, पार्वती, पायल, कविता, रजनी, शोभा, राखी रजक, उर्मिला देवी, विद्या देवी, सुमन, उर्मिला, नैन्सी, ललिता देवी, आरती देवी, शांति, पुनम, अंजु, अनु, रूपा देवी, सलमा खातुन, बिनीता देवी, गुड़िया देवी, देवन्ती देवी, चंचल, पिंकी, सुशीला, जैनब प्रवीण, आशा, बबीता, कविता सिंह, राखी सिंह, पिंकी, फूलकुमारी, किरण, बंटी देवी, बेबी, सरिता, सिमरन देवी, राधा, आरती देवी, पिंकी, डोली देवी, रेणु देवी, बेबी, ललिता देवी, अनीता देवी, संजू कुमारी सहित दर्जनों लोग शामिल थे।