LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

ग्रामीणों ने मनाई संत रैदास की 645वीं जयंती

  • अम्बेडकर भवन क्लब निर्माण के लिए किया गया भूमि पूजन

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के खिजुरी पंचायत के धावाटंडा गांव में ग्रामीणों ने 645वीं गुरु रविदास महाराज की जयंती समारोह मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से आरजेडी नेता सत्यनारायण यादव मौजूद थे। समारोह में चयनित स्थल के पास अम्बेडकर भवन क्लब निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया। ग्रामिणों की सहयोग से निर्माण की जाएगी। भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद मंदिर के समीप शिरोमणी गुरु रविदास महाराज की तस्वीर को भिखारी रविदास, अर्जुन रविदास, सुरेंद्र रविदास सहित कई लोगों ने माला पहना कर पुष्प अर्पित किया। कार्यक्रम में सैकड़ों गांव के गण्यमान्य व लोगों ने एक एक कर नमन किया।

कार्यक्रम के दौरान सत्यनारायण यादव ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी धावाटांड़ गांव में बड़े धूम धाम से मनाया गया। बड़ी खुशी होती है जब गरीब बच्चे को सरकारी नौकरी मिलती है और अपना समाज को आगे बढाने का काम करता है। रैदास जी का कार्यक्रम किया जा रहा है इससे समाज में एकता के प्रतीक होता है।

जयंती के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुई जिसमें गांव के छोटे एवं बड़े बच्चे बच्चियां नेहा, चांदनी आदि ने डांस, कॉमेडी, शायरी, संगीत आदि प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा। अंत में समाज के लोगांे ने अम्बेडकर क्लब भवन हेतु भूमि दान देने वाले व्यक्तियो को शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में बसंती टुडू, अर्जुन रविदास, लक्ष्मण दास, सुभाष दास, पिंटू दास, राहुल दास, मनोज दास, प्रदीप दास आदि रविदास समाज के लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons