बाल पंचायत का एकदिवसीय प्रशिक्षण सह शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- बाल पंचायत व स्थानीय ग्राम पंचायत मिलकर बच्चों के चहुमुंखी विकास के लिए करेगी कार्य
गिरिडीह। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन द्वारा चयनित बाल मित्र ग्राम में नवगठित बाल पंचायत के साथ बुधवार को एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को बाल मित्र ग्राम बरईपाट में आयोजित किया गया। जिसमें बाल मित्र ग्राम करमाटांड और पेसरा के बाल पंचायत के सदस्य भी शामिल हुए।
विदित हो कि, पूरे प्रखंड क्षेत्र में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन बच्चों की शिक्षा सुरक्षा और विकास के लिए तत्परता से कार्य कर रही है। वर्त्तमान समय में बच्चों कि सजगता ही उज्जवल भविष्य का निर्धारण कर सकती है। इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपने कार्यों की उत्तरदाइत्वता के लिए शपथ लिया और उन्हें ग्राम पंचायत के द्वारा मान्यता प्रदान की गयी। अब बाल पंचायत और स्थानीय ग्राम पंचायत मिलकर बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए कार्य करेगी।
इस कार्यक्रम के दौरान संगठन के सहायक परियोजना पदाधिकारी संदीप नयन ने बच्चों को उनके अधिकारों का बोध कराया तथा उन्हें प्रेरित किया कि वे एक बेहतर समाज के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाएं।
पेसरा बाल पंचायत कि बाल मुखिया कलावती कुमारी ने कहा कि वे मिलकर बाल श्रम को रोकेंगे। बरईपाट के बाल मुखिया पप्पू कुमार ने कहा कि बच्चों का सबसे बड़ा हथियार शिक्षा है इसलिए मिलकर प्रयास करेंगे कि कोई भी बच्चा मेरे बाल मित्र ग्राम मे विद्यालय से बाहर ना रहे।
मौके पर सत्यार्थी फाउंडेशन के बाल अधिकार कार्यकर्ता अजय पाठक, इंकज कुमार, नीरज मुर्मू, जीवाधर पंडित, बरईपाट वार्ड सदस्य विनोद यादव, शिक्षक विकास यादव, कोंग्रेस यादव, सुनील यादव ग्रामीण निकेश यादव, नितेश यादव, गोकुल राय सहित बाल पंचायत के बच्चे उपस्थित रहे।