LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

नेहरू युवा केन्द्र व सबेरा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में हुई बैठक

  • युवाओ को दी गई बैंक के नए सुविधाओं की जानकारी

गिरिडीह। तिसरी पंचायत भवन के प्रांगण में नेहरू युवा केन्द्र व सबेरा फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से बैठक कर युवाओ को बैंक के नए सुविधाओं की जानकारी बैकं के शाखा प्रबंधक अनिल कुमार भगत के द्वारा दी गई। बैठक में श्री भगत ने बताया कि योनो ऐप के माध्यम से घर बैठे बैकं खाता, लोन, ट्रांसफर आदि सुविधा ली जा सकती है। इसके बाद भी कोई भी असुविधा हो बैंक में आये आपको हर संभव मदद दी जायेगी। देश के प्रधानमंत्री कई कार्यक्रम युवाओं के हित मे चलाया जा रहा है। मन व लगन से करे तो सफलता मिलेगी। बैंक आपलोग के लिये हमेशा खुला है।

बैठक में तीन प्रखंड तिसरी, गांवा व देवरी के 86 युवा उपस्थित थे। जिन्हें बैंक से डिजिटल माध्यम से कैसे सुविधाओ का लाभ उठा सकते है। बैंक द्वारा कार्यक्रम की भी जानकारी दी गई। जेएसएलपीएस के बीपीएम धीरेंद्र औधे ने भी युवाओं को लघु व कुटीर उधोग से कैसे आमदनी कर सकें इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। कुटीर व लघु उद्योग पर युवाओं को करने के लिये जागरूक की गई। ताकि स्वरोजगार की ओर बढ़ावा हो सके।

मौके पर प्रखंड समन्वयक अजय मिश्रा, जयराम प्रसाद, पूजा कुमारी, अनुप्रिया हंसदा, शबनम किस्कू, रोजमेरी व शिखा कुमारी सहित संस्था के कई लोग शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons