LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

विहिप और बजरंग दल गिरिडीह में धूमधाम से मनाएगा रामनवमी का महापर्व, सम्मेलन में लिया गया निर्णय

गिरिडीहः
शौर्य और पराक्रम के साथ भगवान राम के जन्मोत्सव के महापर्व रामनवमी को लेकर गिरिडीह का माहौल धार्मिक हो चुका है। बड़े-बड़े होर्र्डिंग्स लगाएं जा रहे है। तो महावीरी ध्वज भी फहराने की तैयारी है। शनिवार को शहर के संकट मोचन हनुमान मंदिर में विश्व हिंदु परिषद् और बजरंग दल का सम्मेलन संपन्न हुआ। इस दौरान सम्मेलन में अनूप यादव, शिवपूजन महतो, गुड्डु यादव, आशीष कुमार, रवीन्द्र स्वर्णकार, ज्योति कुमार शाह, मिथुन चन्द्रवंशी, राजा गोस्वामी, राहुल चन्द्रवंशी, दिलीप यादव, प्रेम सिन्हा समेत कई मौजूद थे। सम्मेलन में शहरी और ग्रामीण इलाके से जुड़े 60 अखाड़ा कमेटियों ने निर्णय लिया कि इस साल के रामनवमी महापर्व को काफी धूमधाम के साथ मनाना है। रामभक्तों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए विश्व हिंदु परिषद् और बजरंग दल द्वारा सारी व्यवस्था भी की जाएगी। मेडिकल वैन तैयार रहेगें, जबकि पेयजल की सुविधा भी इस दौरान शहर के कई हिस्सों उपलब्ध रहेगा। कहा गया कि हर साल की तरह इस साल भी बड़ा चाौक में भव्य पंडाल का निर्माण किया जाना है। जहां अखाड़ा कमेटियों को अस्त्र और शस्त्र देकर सम्मानित किया जाएगा। सम्मेलन में कई और निर्णय लिए गए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons