15 लाख का अवैध कोयला लोड ट्रक को गिरिडीह के डुमरी पुलिस ने किया जब्त
गिरिडीहः
धनबाद के कोयले के धंधेबाजों का कमर तोड़ने में गिरिडीह पुलिस लगी हुई है। पिछले कुछ महीनों में 30 करोड़ का अवैध कोयला जब्त किया जा चुका है। इसी क्रम में शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेत्तृव में डुमरी थाना प्रभारी प्रियाण कुमार ने कुलगो टोल प्लॉजा के समीप छापेमारी कर 25 टन स्टीम कच्चा कोयला लोड ट्रक को जब्त किया। जब्त ट्रक में करीब 15 लाख से अधिक मूल्य का कच्चा कोयला लोड था। इस दौरान पुलिस ट्रक चालक को भी दबोचने में सफल रही। पूछताछ में खुलासा हुआ कि अवैध कोयला लोड ट्रक धनबाद के कोयला माफिया के मंडी से बिहार के औरगांबाद पहुंचाया जा रहा था। औरगांबाद में किस मंडी में कोयला लोड ट्रक को पहुंचाया जाना था। इसका पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। जबकि ट्रक मालिक के साथ कोयले के धंधेबाज के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर दोनों को दबोचने में पुलिस जुटी हुई है।