LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

तिसरी में लाॅकडाउन का उल्लंघन, दो दुकान हुए हुए सील

गिरिडीह। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य भर में लगाए गए मिनी लाॅकडाउन के उल्लंघन के मामले में रविवार को तिसरी थानाक्षेत्र के तिसरी व चंदौरी मुख्य बाजार का निरक्षण किया गया। इस दौरान कपड़ा व सैलून के दो दुकानों को सील कर दिया गया। तिसरी सीओ असीम बारा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयांगी, थाना प्रभारी पीकू प्रसाद, एसआइ साधन कुमार ने दोनों दुकानों कोे सील किया। दुकान संचालकों अनिल बर्णवाल व शंकर शर्मा को थाना ले जाया गया। निरीक्षण के क्रम में पुलिस को तिसरी प्रखंड मुख्यालय के सामने इमेजिंग हेयर कटिंग सैलून में सटर गिराकर सेविंग व बाल कटिंग करने की सूचना मिली जिसके बाद सैलून का सटर उठाया तो अंदर कई ग्राहक मौजूद थे। पुलिस को देखते ही सभी ग्राहक भाग गए। वहीं तिसरी चैक पर चंदौरी रोड में स्थित पूजा वस्त्रालय का मालिक भी सटर बंद कर अंदर ग्राहक को कपड़ा बेचने के आरोप में पकड़ा गया। पुलिस ने तिसरी चैक पर एक मिठाई दुकान में ग्राहक को खिलाने पर फटकार लगाते हुए बंद कराया। इस संबंध में थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार के गाइड लाइन का उल्लंघन का मामला दर्ज की जायेगी। दोनों दुकानदार से बांड भरवा कर छोड़ दिया जायेगा। ताकि आगे पुनः गलती नही करे।इस अभियान में कई पुलिस जवान भी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons