हरिचक में हुई माले की महिला संगठन ऐपवा की बैठक
- 12 फरवरी को ऐपवा का स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाने को लेकर की गई चर्चा
- 11 फरवरी को ऐपवा की राष्ट्रीय स्तर की नेत्री कविता कृष्णन का होगा आगमन
- 31 जनवरी को माले नेताओं पर दर्ज की गई प्राथमिकी के विरोध में प्रतिवाद मार्च
गिरिडीह। सदर प्रखंड के हरिचक-मोसफडीह में भाकपा माले की एक बैठक माले व ऐपवा नेत्री प्रीति भाष्कर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन के समय केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर झूठे मुकदमे किये गए जिसे सरकार द्वारा वापस नहीं लिया गया और किसानों को धोखा देने तथा गिरिडीह स्थित मुद्रा राईस मिल में कार्यरत कर्मी मो सद्दाम की मौत का मुवावजा दिलाने के क्रम में कॉ. राजेश यादव और कॉ. राजेश सिन्हा सहित अन्य 500 अज्ञात लोगों पर सरकार के इशारे पर प्रशासन द्वारा किये गये झूठे मुकदमे कि विरोध में 31 जनवरी को प्रतिवाद मार्च निकालने को लेकर चर्चा की गई।
इस दौरान 11 फरवरी को राज्य स्तरीय ऐपवा प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा 12 फरवरी को ऐपवा स्थापना दिवस गिरिडीह में आयोजित होना तय हुआ है। जिसमें कॉ. ऐपवा की महासचिव कविता कृष्णन सहित झारखंड के शीर्ष नेताओं की उपस्थिति होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। साथ ही संगठन के विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा, ऐपवा नेत्री प्रीति भास्कर, गुड़िया देवी, रेखा देवी, सुमित्रा देवी, सोनिया देवी, मनवा देवी, संगीता देवी, कुंती देवी, निशांत भास्कर आदि कई लोग उपस्थित थे।