चलती कार पर गिरा मिट्टी का घर, कार हुआ क्षतिग्रस्त, एक घायल
- बल्हारा खेरडा पथ सड़क निर्माण को लेकर उखाड़ गया है पीसीसी सड़क
गिरिडीह। जिले के गावां प्रखंड के पिहरा में मंगलवार को चलती कार पर एक मिट्टी का घर गिर गया। घटना में कार के ऊपरी हिस्से पर मलबा गिर गया। इससे कार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं एक व्यक्ति भी मामूली रूप से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि उक्त कार कोडरमा से पिहरा की ओर जा रहा था। इसी बीच सड़क पर अचानक पिहरा के पास एक घर गिर गया। बता दें कि बल्हारा खेरडा पथ सड़क निर्माण को लेकर पीसीसी सड़क को उखाड़ दिया गया था। जिससे सड़क पर जलजमाव हो जाने के कारण दुर्घटना हुई। कार पर पांच लोग सवार थे। घायल व्यक्ति का नाम रामेश्वर साव बताया जा रहा है। घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई है।
Please follow and like us: