वकील हत्याकांड मामले में हाइकोर्ट ने एसएसपी को किया तलब
- चीफ जस्टिस ने कहा दिनदहाड़े एक वकील की हत्या होना दुर्भाग्यपूर्ण, जांच में लाये तेजी
- जल्द मुख्य आरोपी की होगी गिरफ्तारी: एसएसपी
रांची। दिनदहाड़े अधिवक्ता मनोज कुमार झा की हत्या के मामले को संज्ञान में लेते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने बुधवार को रांची के सुरेंद्र झा को तलब किया। चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत ने कहा कि दिनदहाड़े एक अधिवक्ता की हत्या होना दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह एक गंभीर मामला है। इसकी जांच तेजी से की जाये। अदालत ने कहा कि वह मामले को जनहित याचिका के तौर पर दर्ज नहीं कर रही है। लेकिन इसकी जांच तेजी से की जाए और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए। विदित हो कि तमाड़ थाना क्षेत्र स्थित रडगांव में सोमवार की शाम अधिवक्ता मनोज कुमार झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अपराधियों ने कार में बैठे अधिवक्ता मनोज झा को 8 गोली मारी थी।
वहीं एसएसपी सुरेन्द्र झा ने कोर्ट को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे। वे इस मामले के खुलासे के नजदीक हैं।
एसोसिएशन ने की थी हाईकोर्ट के जज की निगरानी में जांच की मांग
हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष ऋतु कुमार व महासचिव नवीन कुमार ने चीफ जस्टिस डा रवि रंजन को पत्र लिखा था। पत्र में कहा गया था कि अधिवक्ता लोगों को न्याय दिलाने के लिए केस लड़ते हैं, लेकिन इस घटना से सभी अधिवक्ता सदमे में है। पत्र में इस मामले की हाईकोर्ट के जज की निगरानी में एक निश्चित समय अवधि में जांच पूरी करने की मांग की गई थी।