LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

बाईक पर गिरिडीह का बाजार में भ्रमण करते दिखे रामभक्त हनुमान रेलवे कर्मी, लोगों ने पांव छूकर लिया आशीर्वाद

गिरिडीहः
अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण होने से रामभक्तों का उत्साह पूरे देश मंे दिखा। जबकि रामनवमी का महापर्व भी नजदीक आ चुका है। इसी क्रम में कलियुग के रामभक्त हनुमान के दर्शन शनिवार को गिरिडीह में लोगों ने एक बाईक पर देखा। शहर मंे बाईक चलाते रामभक्त हनुमान नजर आने पर फिर क्या था, लोगों की भीड़ ने उनका पूजा-अर्चना शुरु कर दिया। रामभक्त हनुमान का वेशधरे दीपक सिंह बोकारो में रेलवे की नौकरी करते है। लेकिन रेलवे की नौकरी करते हुए भी दीपक कुमार सिहं को हनुमान की भक्ति में इस कदर रमे कि वो नौकरी के दौरान अब निमंत्रण आने पर इसी वेश में बाईक से कहीं भी पहुंच जाते है। इधर इस दौरान हनुमान भक्तों की भीड़ ने उन्हंे माला पहनाकर सम्मानित किया। तो उनके पांव छूकर आशीर्वाद भी लिए। हनुमान को ऐसे बाईक चलाते देख लोगों की भीड़ जुटने लगी। हनुमान का वेशधरे दीपक कुमार सिंह ने इस दौरान बताया कि वो बचपन से ही रामभक्त हनुमान को पूजते आएं है। दीपक कुमार सिंह का कहना था कि वो मूल रुप से बोकारो के रहने वाले है। और बाईक में इसी वेशभूषा में बोकारो से गिरिडीह के बेंगाबाद के सोनारडीह में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे है। रेलवे कर्मी दीपक सिंह ने कहा कि हर साल रामनवमी में वो इसी तरह झांकी बनकर श्रद्धालुआंे के बीच जाते है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons