LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

दो बाइक की टक्कर में सड़क पर गिरे युवक को ट्रक ने कुचला, एक की मौत

रेल टिकट के लिए बाइक से झुमरीतिलैया रेलवे स्टेशन जा रहा था मृतक

कोडरमा। जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के कोडरमा-कोवार मेन रोड स्थित पांडु के पास बुधवार को दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दौरान एक बाइक पर सवार एक युवक सड़क के किनारे गिरा और पास से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं युवक का चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान मरकच्चो थाना क्षेत्र के लोहरा नावाडीह निवासी अनूप कुमार (18) के रूप में की गई। जबकि गंभीर रूप से घायल उसके चचेरा भाई की पहचान विक्रम सिंह के रूप में की गई है।

कुछ दिन पूर्व ही दिल्ली से आया था युवक

बताया जाता है कि दोनों युवक दिल्ली में रहते थे। कुछ दिनों पूर्व ही अपने गांव आए थे और फिर से दिल्ली जाने की तैयारी में थे। बुधवार को दोनों ही रेल टिकट के लिए बाइक से झुमरीतिलैया रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इसी बीच यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अनूप और विक्रम की बाइक की टक्कर अचानक सामने से आ रही एक बाइक से हो गई। टक्कर के बाद अनूप और विक्रम सड़क पर गिरे और इसी दौरान बगल से गुजर ट्रक ने अनूप को कुचल दिया। जिस बाइक से टक्कर हुई, उस पर भी दो युवक सवार थे। पर हादसे के बाद दोनों ही बाइक समेत भाग निकले। घटना के बाद ड्राइवर भी ट्रक लेकर भागने के प्रयास में था पर पुलिस ने उसे कुछ दूरी पर पकड़ लिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons