करवाचाौथ के मौके पर प्रेरणा शाखा के सदस्यों ने किया मेंहदी कार्यक्रम
सदस्यों ने एक दूसरे को लगाई मेंहदी
कोडरमा। मारवाड़ी युवा मंच झुमरी तिलैया प्रेरणा शाखा के सदस्यों द्वारा करवा चाौथ के अवसर पर मेहंदी का प्रोग्राम किया गया। सभी सदस्यों ने एक दूसरे को मेहंदी लगा कर नृत्य एवं गीत के द्वारा इस प्रोग्राम को खुशी पूर्वक सफल बनाया। इस कार्यक्रम के परियोजना निदेशक ममता नरेड़ी एवं खुशबू केडिया थी। कार्यक्रम में अध्यक्ष काजल गुप्ता, सचिव ममता बंसल, संरक्षक पिंकी खेतान, उपाध्यक्ष प्रीति केडिया, वंदना अग्रवाल, श्रेया केडिया, सह सचिव दीपिका शर्मा के अलावा रिधिमा, राजेश्वरी, सोनी, ज्योति, शेखावत, प्रीति पच्चीसिया, बबीता केडिया, रश्मि केडिया, निशा केडिया, ममता नरेड़ी एवं खुशबू केडिया मौजूद थे।
Please follow and like us: