LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गिरिडीह-जमुआ मुख्य मार्ग में ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत

  • द्वारपहरी के पास हुई दुर्घटना, चाचा भतिजा गिरिडीह से लौट रहा था घर
  • सिर में चैट लगने से हुई बाइक सवार की मौत
  • हेलमेट पहनी होती तो बच सकती थी जान

गिरिडीह। गिरिडीह जमुआ मुख्यमार्ग स्थित द्वारपहरी विश्वकर्मा मंदिर के सामने बुधवार को ट्रक और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार के सिर पर चोट लगी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाइक सवार हेलमेट भी नही पहना हुआ था। अगर वह हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। मृतक की पहचान बड़का सोरेन (35) के रूप में की गई है।

ट्रक की टक्कर से दूर जा गिरे बाइक सवार

बताया जाता है कि बड़का सोरेन अपने भतीजे मुन्ना सोरेन के साथ द्वारपहरी आया था और वापस घर जाने के दौरान यह हादसे का शिकार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बड़का बाइक चला रहा था और सामने से सिमेंट लोडेड ट्रक आ रहा था। दोनों की रफ्तार तेज थी और इसी बीच ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक समेत दोनों युवक उछले और सड़क पर जा गिरे। बड़का सोरेन के सिर में जबरदस्त चोट लगने के वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मुन्ना गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

पुलिस ने ट्रक को किया जप्त, चालक फरार

घटना के बाद मौके पर जुटी स्थानीय लोगों की भीड़ को देखकर ड्राइवर ट्रक लेकर भाग निकला। लेकिन कुछ दूरी पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। हालांकि ट्रक का ड्राइवर भागने में सफल रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons