LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

असामाजिक तत्वों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्मारक को किया क्षतिग्रस्त

गिरिडीह। तिसरी थाना व ब्लॉक के समीप मुख्य सड़क पर अवस्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मारक को गत रात्रि कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया। शनिवार की अहले सुबह घूमने जा रहे है लोगों की नजर टूटे स्मारक पर पड़ी, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में यह बात फैल गई। वहीं आस पास के लोगों की भीड़ स्मारक स्थल पर पहुंच गई।घटना को लेकर क्षे? में तरह तरह की चर्चा हो रही है। इधर घटना की सूचना मिलते ही जेएमएम प्रखण्ड अध्यक्ष नारायण यादव, माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव भी स्मारक स्थल पर पहुंचे। इस दौरान श्री यादव ने कहा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में स्वतः संज्ञान लेकर प्राथमिकी दर्ज कर दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार करे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति को तोड़ने का मामला साधारण नही है। कहा कि अगर पुलिस प्रशासन मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिशिघ्र कार्रवाई नहीं करती है तो माले इसे गंभीरता से लेगी। कहा कि महात्मा गांधी की मूर्ति को मरम्मत कर लीपा पोती करने से काम नही चलेगा।

  • सीसीटीवी कैमरे में कैद हो सकता है स्मारक तोड़ने वाले असामाजिक तत्व

जेएमएम पार्टी के वरिष्ट नेता रिन्कु बरनवाल ने कहा कि देश की अखंडता व एकता के प्रतीक महात्मा गांधी की स्मारक को क्षतिग्रस्त करने वाले को पुलिस अभिलम्ब गिरफ्तार करे। कहा कि पुलिस रात में घूमने वाले असमाजिक तत्वों पर अंकुश लगाए। बता दे कि महात्मा गांधी के स्मारक के ठीक सामने बीडीओ आवास है जहां सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है। यदि सीसीटीवी कैमरा में कैद फुटेज को खंगाला जाए तो इस घटना की तस्वीर सामने आ सकती है। यादव सेना के लालू यादव ने भी जांच की मांग की। मौके पर इम्ब्राहिम अंसारी, मुन्ना गुप्ता, धर्मेंद्र यादव, अफताब अंसारी, बिनोद यादव, पुरुषोत्तम सिंह, राजेश गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons