LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बिरनी में ट्रांसफार्मर ठीक करने गए बिजली कर्मी की हुई मौत, घंटो ट्रांसफार्मर के पास झूलता रहा शव

  • ट्रांसफार्मर ठीक करने के लिए चढ़ा था विद्युत कर्मी सुनील वर्मा

गिरिडीह। गिरिडीह के बिरनी थाना इलाके के भलुवा गांव में गुरुवार की सुबह एक निजी कंपनी के बिजली कर्मी सुनील वर्मा की मौत हो गई। इस दौरान सबसे दुखद बात यह रही कि मौत के बाद मृतक कर्मी का शव घंटो ट्रांसफार्मर में झुलता रहा। जानकारी मिलने के बाद बिरनी के उपप्रमुख भी घटनास्थल पहुंचे, लेकिन बिरनी थाना की पुलिस काफी देर तक घटनास्थल नही पहुंच पाई थी। वहीं घटना के बाद काफी संख्या में लोग जुटे और मृतक के शव को ऐसे ही ट्रांसफार्मर में झूलता देख कर हैरान रह गए।

बताया जाता है कि मृतक सुनील वर्मा ट्रांसफार्मर ठीक करने के लिए चढ़ा था। लेकिन ट्रांसफार्मर का लाइन बिरनी के भरकटा पावर हाउस से बंद नही था, जिसके कारण ये घटना हुई। घटना के बाद बिरनी के उप प्रमुख ने पावर हाउस में कार्यरत ऑपरेटर के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज करने के साथ ही निजी निदान से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग किया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons