आंगनबाड़ी केन्द्र के नवनिर्मित भवन का हुआ उद्घाटन
गिरिडीह। तिसरी प्रखण्ड के कुम्हारटोली मे आंगनबाड़ी केन्द्र के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन गुरूवार को प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अमिता राज ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना काल को देखते हुए बच्चों को बैठ कर पढ़ना है और भोजन कराने से पहले बच्चांे को साबुन से अच्छी तरह हाथ धुलवाना आवश्यक है। भोजन कराने के उपरांत फर्श को साफ कर फिनायल का छिड़काव करना है। कहा कि केन्द्र में सेनिटाइजर का प्रयोग करना है। आंगनबाड़ी केन्द्र मे सभी बच्चों को मास्क लगाना जरूरी है। गृह भ्रमण के दौरान बच्चें के अभिभावक को भी कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी से बचाव की जानकारी देनी है। जिनकी उम्र 45 से 60 वर्ष या उससे अधिक है सभी को कोरोना का प्रथम और द्वितीय खुराक का टीका लेने के लिए प्रेरित करना है। कहा कि सोशल डिस्टेंस में स्वयं भी रहना है और घर परिवार और पोषक क्षेत्र के लोगों को भी सोशल डिस्टेंस में रहने के लिए प्रेरित करना है। इस मौके पर सेविका सुनीता देवी, पोषण सखी निधि कुमारी, सहायिका अनिता देवी समेत कई लोग उपस्थित थे।