LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बिजली का हाई टेंशन तार गिरने से हजारों रुपये मूल्य के गेंहू की फसल जल कर राख

पीड़ित किसान ने जले हुए गेहूं का मुआवजा देने के साथ ही जर्जर तार बदलने की मांग

गिरिडीह। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण जमुआ प्रखंड अन्तर्गरत मगहा खुर्द ग्राम के किसान इस्माइल अंसारी एवं निजाम अंसारी के खेत मे लगे गेंहू पर 11 हजार का जर्जर तार गिर जाने से पूरे खेत मंे आग लग गई। जिसके कारण देखते ही देखते पूरे खेत आग के हवाले हो गया।

इस बाबत किसान इस्माइल अंसारी ने बताया कि उनके खेत के ऊपर से 11 हजार तार गुजरा है, जो बिल्कुल जर्जर अवस्था मे है। कहा कि जर्जर तार बदलने हेतु संबंधित विभाग को दर्जनों बार लिखित एवं मौखिक बोला गया है। बावजूद विभाग की ओर से अब तक कोई पहल नही किया गया। बताया कि गेहूं के खेत मंे आग लग जाने से हजारों रुपये मूल्य का नुकसान हुआ है। कहा कि भय इस बात का है कि अभी तो सिर्फ अनाज का नुकसान हुआ अगर उक्त तार को समय रहते बदला नही गया तो जान का भी नुकसान हो सकता है। कहा कि हमेशा खेत मंे आधे दर्जन से अधिक किसान मजदूर काम करते रहते है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से जले हुवे गेंहू का मुवायजा दिलाने एवं अविलंब जर्जर तार बदलने की मांग की है।

इस बाबत विद्युत विभाग के कनीये अभियंता दुर्गेश नंदन सहाय ने कहा कि यह सूचना हमें मिला है उसे मिस्त्री भेज कर दिखवाते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जमुआ प्रखंड के सभी स्थानों में जर्जर तार को बदलने की जवाबदेही संबंधित विभाग के रजिस्टर्ड एजेंसी को सौंपा गया है, जो तार बदलने का कार्य कर रहा है। शीघ्र ही उसे भी बदला जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गेहूं जला है तो इसकी जवाबदेही मेरी नही है। इसकी छती पूर्ति अंचल से मिलना है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons