हेंमत सरकार को उनका वादा याद दिलाने के लिए कृषक मित्रों ने गिरिडीह के विधायकों के आवास में दिया धरना
गिरिडीहः
झारखंड कृषक मित्र महासंघ के आह्वान पर महासंघ के गिरिडीह इकाई के कृषक मित्रों ने वादाखिलाफी के विरोध में विधायकों के आवास में धरना दिया। गिरिडीह में सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के औद्योगिक क्षेत्र स्थित आवास भोरणडीहा तो गांडेय विधायक सरफराज अहमद के बोड़ो स्थित आवास समेत कई विधायक आवास पर कृषक मित्रों ने धरना दिया। इस दौरान धरने में धर्मेन्द्र यादव के साथ अजय गुप्ता, राजेश प्रसाद, अशोक पांडेय, अजय चाौधरी, गौरीशंकर जहां नेत्तृव कर रहे थे। वहीं धरने को लेकर महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि हेंमत सरकार ने कृषक मित्रों के साथ कई वादे कर सत्ता में आई। पूर्व की सरकार का बकाया मानदेय भुगतान और स्थायीकरण समेत अन्य मांगो को चुनाव से पहले पूरा करने का वादा किया गया था। लेकिन सत्ता में आने के साथ ही कृषक मित्रों से किए गए वादों को हेंमत सरकार भी पूर्व के रघुवर सरकार के तर्ज पर भूल गई।
जबकि सरकार बनने के साथ ही कृषि मंत्री ने महासंघ को भरोषा दिलाया था, कि हर हाल में मानदेय लागू किया जाएगा। संबोधन के दौरान महासंघ के पदाधिकारियों ने सत्तारुढ़ दल के विधायकों को उनके सरकार द्वारा किए गए वादों को याद दिलाते हुए कहा कि लगातार दो सालों से कृषक मित्रों का मानदेय भुगतान नहीं किया गया। ऐसे में सबसे पहले सरकार दोनों साल के बकाये मानदेय का भुगतान करें। जो बेहद महत्पूर्ण हैं। इधर धरने में जिले के कई कृषक मित्र मौजूद थे।