LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह स्वास्थ विभाग ने 15 हजार से अधिक लोगों को लगाया कोरोना का वैक्सीन, नए लिस्ट में मुखिया समेत अन्य शामिल

जिले के तीन रेलवे स्टेशनों में जल्द शुरु होगा कोरोना का जांच, बाहर से आने वाले यात्रियों का किया जाएगा जांच

गिरिडीहः
कोरोना के नए स्ट्रैन का प्रभाव गिरिडीह में कितना पड़ेगा, इसका आकलन करना संभव नहीं है। लेकिन राहत की बात यह है कि अब गिरिडीह पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुका है। फिलहाल एक भी सक्रिय केस जिले में नहीं है। जबकि हर रोज एक हजार से अधिक र्टूनट और आरटीपीसीआर जांच किया जा रहा है। हालांकि नए स्ट्रैन के कारण दुसरे राज्यों में एक बार फिर संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ विभाग की परेशानी बढ़ा दिया है। लिहाजा, हाल के दिनों में डीसी स्तर पर हुए बैठक के बाद कोरोना को लकर एक नया रणनीति बनाया गया। स्वास्थ विभाग के सूत्रों की मानें तो डीसी के निर्देश पर अब जल्द ही जिले के रेलवे स्टेशनों में कोरोना का जांच शुरु किया जाएगा। जिसमें पारसनाथ रेलवे स्टेशन के अलावे सरिया स्थित हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन और जिला मुख्यालय के गिरिडीह रेलवे स्टेशन शामिल है। इन तीनों स्टेशनों पर अगले दो-तीन दिनों में र्टूनट और आरटीपीसीआर जांच शुरु किया जा सकता है। जिसे झारखंड से दुसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों का स्वास्थ परीक्षण किया जा सकें। डीसी ने सिविल सर्जन को टीम तैयार करने का भी निर्देश दे चुके है। जाहिर है कि अब स्थानीय प्रशासन भी कोरोना को लेकर बेहद गंभीर है। इधर कोरोना के टीकाकरण का अभियान तेज गति में चल रहा है।

पिछले 16 जनवरी से अब तक पूरे जिले में 15 हजार से अधिक स्वास्थ कर्मियों, पारा मेडिकल स्टाॅफ, प्रशासिनक अधिकारी, पुलिस अधिकारी से लेकर सीआरपीएफ के अधिकारी और जवानों को वैक्सीनेशन लग चुका है। जितने लाभार्थियों को वैक्सीनेशन किया गया। वे पूरी तरह से सुरक्षित बताएं जा रहे है। मामूली सर्दी-जुकाम और फीवर के अलावे किसी तरह का साईड इफ्ेक्ट लाभार्थियों में नहीं दिखा। इसकी पुष्टि स्वास्थ विभाग ने भी किया है। वहीं अब स्वास्थ विभाग ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र लिखकर जिले के मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्यों का लिस्ट मांगा है। जिसे मुखिया समेत पंचायती राज से जुड़े लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाया जा सकें। संभवत, पंचायती राज से जुड़े जनप्रतिनिधियों को भी वैक्सीनेशन जल्द लगाने की प्रकिया शुरु हो सकती है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons