गिरिडीह नगर निगम इलाके के लिए मंगलवार का दिन रहा मंगलमय
सदर विधायक सोनू समेत डिप्टी मेयर ने किया 33 योजनाओं का शिलान्यास
गिरिडीह। लंबे वक्त के बाद और विवादों के कारण चर्चाओं में रहा गिरिडीह नगर निगम के लिए मंगलवार का दिन वाकई मंगलमय रहा। जब स्थानीय सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ ने पांच करोड़ 30 लाख के लागत से 33 योजनाओं के शिलान्यास किया। इस दौरान निगम और सीसीएल के लिए प्रस्तावित 6700 नए पीएम आवास योजना निर्माण को भी 28 फरवरी के बोर्ड की बैठक में मंजूरी दिलाने को लेकर चर्चा की गई।
योजनाओं के शिलान्यास के दौरान सदर विधायक सोनू ने कहा कि हेमंत सरकार द्वारा लगातार इसी दिशा में कार्य किया जा रहा है की किस प्रकार गिरिडीह में विकास कार्य में तेजी लाया जाये। हेमंत सरकार के इसी प्रयास का परिणाम है की आज 33 योजनाओं की आधारशिला रखी जा रही है।
मौके पर शिलान्यास के दौरान उप नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, वार्ड पार्षद अशोक राम, सुमित कुमार, आरती देवी, नीलम झा, एमडी असदुल्ला समेत कई वार्ड पार्षद मौजूद थे।