नारोतांड़ व थानसिंगडीह के जंगल में संचालित आधा दर्जन मिल को किया ध्वस्त
छह ट्रेक्टर लकड़ी व दो आरा मशीन किया जप्त
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के लोकाय थाना क्षेत्र के नारोतांड़ व थानसिंगडीह गांव के जंगल में संचालित आधा दर्जन मिल को ध्वस्त कर छह ट्रेक्टर लकड़ी व दो आरा मशीन जप्त कर लिया गया। रेंजर अनिल राम के नेतृत्व में वन विभाग की टीम पुलिस के सहयोग से की गई। कार्रवाई में मजिस्ट्रेट के रूप में तिसरी बीडीओ सुनील प्रकाश मौजूद थे।
बताया जाता है कि नारोतांड़ व थानसिंगडीह गांव के आस-पास विभिन्न स्थानों से जंगल क्षेत्र में संचालित आरा मिल में वन विभाग टीम लोकाय पुलिस की मदद से आधा दर्जन आरा मिल में चैकी, पलंग सहित बेशकीमती लकड़ी को जप्त कर छह ट्रेक्टर में लाद कर गांवा रेंज कार्यालय ले गए। दो आरा मिल का मशीन उखाड़ कर जप्त की गई।
फोरेस्टर जयप्रकाश महतो ने कहा कि आरा मिल संचालक की पहचान की जा रही है। दोषी व्यक्ति पर वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। कार्रवाई में लोकाय थाना प्रभारी पप्पू कुमार, वनरक्षी अभिमित राय, पवन विश्वकर्मा, अशोक यादव, प्रियेश विश्वकर्मा सहित दर्जनों वनरक्षी व पुलिस बल मौजूद थे।