तिसरी बीडिओ से नाराज मनरेगा कर्मी संघ ने किया आंदोलन का निर्णय
तिसरीः
तिसरी बीडीओ मनीष कुमार से नाराज मनरेगा तिसरी प्रखंड मनरेगा कर्मी संघ ने प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र साव के अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित अग्रवाला उच्च विद्यालय के प्रांगण में बैठक आयोजित किया गया । श्री साव ने कहा बीडीओ मनीष कुमार प्रखंड में मनमानी कर रहा है । मनरेगा योजना का डिमांड रोका जा रहा है । इस भीषण गर्मी में पीने हेतु एक बूंद पानी की व्यवस्था नहीं है। जिस कारण विभिन्न कामों से प्रखंड कार्यालय में आवागमन करने वाले अधिकारी, कर्मी और आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने कहा बीडीओ के खिलाफ मुख्यमंत्री झारखंड सरकार और डीसी गिरिडीह को आवेदन भी दिया जा चुका है। एक सप्ताह के भीतर बीडीओ ने अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया तो तिसरी प्रखंड मनरेगा मजदूर संघ धरना प्रदर्शन करेगी। मौके पर राजू मंडल, राजेश कुमार, उमेश यादव, रवि यादव, मुकेश यादव, अजय यादव, अशोक राय, रवि यादव, अजय तुरी समेत कई लोग सामिल थे ।