अवैध खदान का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम व एसडीपीओ
- निरीक्षण के दौरान पाये गये कई बड़े बड़े गड्डे व खंता
- डोजरिंग करने का दिया गया निर्देश
गिरिडीह। जिले के खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र सिंह व एसडीपीओ मुकेश महतो ने संयुक्त रूप से तिसरी प्रखंड से करीब 40 किलोमीटर दूर थानसिंगडीह पंचायत अंतर्गत असुरहड्डी जंगल में स्थित ढिबरा व बैरल पत्थर का अवैध खदान का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। शनिवार को दोनों अधिकारियों के साथ वनविभाग की टीम व तिसरी, लोकाय के थाना प्रभारी व कई पुलिस जवान मौजूद थे।
बता दे कि गुप्त सूचना के आधार पर ही अनुमंडल स्तरीय पुलिस प्रशासन उक्त खदान का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान खदान में कई बड़े-बड़े गड्ढे व खंता पाया गया। हालांकि कोई भी उत्खनन करते नही पाया गया। पुलिस प्रशासन के पहुंचने के पहले सभी भाग गए थे।
बता दें कि वर्षाे से उक्त खदान में ढिबरा व बैरल पत्थर का उत्खनन किया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र सिंह ने कहा कि असुरहड्डी खदान में कई खंता मिला है। कोई काम करते नही मिला। खदान के चारो तरफ निरीक्षण की गई। आस-पास के लोगांे से पूछताछ की गई। डीएसपी मुकेश महतो ने कहा कि असुरहद्दी गांव से सटा वन भूमि पर अवैध माइनिंग कर बैरल निकाला जाता है। आस-पास लोगों से पूछताछ की जा रही है इस गोरख धंधे में जो भी लोग सलिप्त होगा। उनपर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। बताया कि खंता को डोजरिंग करने के लिये वन विभाग को निर्देश दिया गया है।
मौके पर वनपाल जयप्रकाश महतो, थाना प्रभारी लोकाय पप्पू कुमार, तिसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद, सब बिट पदाधिकारी प्रियेश कुमार, अशोक यादव, पवन विश्वकर्मा, पावेन्द्र गुप्ता, अभिमित राज सहित कई पुलिस जवान मौजूद थे।