गिरिडीह के सांसद व विधायक मिले रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से
गिरिडीहः
रेलवे के खाली पड़े भूखंड का इस्तेमाल कर वैडिंग जोन निर्माण की मांग गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चाौधरी ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से किया है। बुधवार को बोर्ड के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंप कर सांसद चाौधरी ने मांग किया कि रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे की काफी जमीन पड़ी हुई है। जो फिलहाल पूरी तरह से अनुपयोगी है। ऐसे में इसका इस्तेमाल वैडिंग जोन का निर्माण कर शहर के बेरोजगारों को दुकान उपलब्ध कराया जा सकता है। सांसद ने बोर्ड के अध्यक्ष से खाली पड़े जमीन को लीज पर लेकर वैडिंग जोन के निर्माण का सुझाव दिया। बोर्ड के अध्यक्ष से सांसद के साथ स्थानीय सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने मुलाकात किया। और ज्ञापन सौंप कर रेलवे स्टेशन के समीप गरहाटांड में ओवरब्रिज निर्माण का प्रस्ताव रखा। विधायक ने एक बार फिर गरहाटांड के स्थानीय लोगों के ज्वलंत समस्या को बोर्ड के अध्यक्ष से मिलकर ब्रिज निर्माण का मुद्दा उठाया। अध्यक्ष से ब्रिज निर्माण पर जल्द फैसला लेने का अपील किया।