गीता जयंती के मौके विहिप व बजरंग दल ने किया कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
- कई टीमों ने लिया हिस्सा लिया, बजरंग दल बना नगर विजेता
गिरिडीह। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा गीता जयंती के उपलक्ष्य में संस्कार सप्ताह के अंतर्गत आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का समापन राजपुत मुहल्ला स्थित शिव शक्ति घाट में हुआ। जिसमें बजरंग दल नगर विजेता बनी। वहीं उपविजेता का खि़ताब युवा अकादमी को मिला। तृतीय स्थान पर क्रमशः योद्धा अकादमी और हनुमान टीम झरियागादी रही। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रान्त संयोजक दीपक ठाकुर के अलावे राष्ट्रीय स्वयं संघ के विभाग प्रचारक आशुतोष जी, विभाग सह कार्यवाहक मुकेश रंजन, विश्व हिंदू परिषद प्रान्त धर्म प्रचार प्रमुख अनूप यादव, विहिप जिला संरक्षक प्रदीप भगत, जिला मठ मंदिर प्रमुख रविशंकर पांडेय ने विजेता टीम को सम्मानित किया।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में विहिप के जिला संयोजक रितेश पांडेय, जिला सह संयोजक सुरेश रजक, जिला कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, गौ रक्षा प्रमुख सीता राम, नगर अध्यक्ष रविंद्र स्वर्णकार, उपाध्यक्ष कुंदन केशरी, नगर मंत्री राजेश जी सहित अन्य कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।