LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

एसएसभीएम में हुई तीन दिवसीय बालक-बालिका व्यक्तित्व विकास वर्ग की शुरूआत

  • छात्र छात्राओं को अलग अलग समूह में बांटकर र्स्पधाओं में किया शामिल

गिरिडीह। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को तीन दिवसीय बालक-बालिका व्यक्तित्व विकास वर्ग का आयोजन किया गया। विकास वर्ग का उद्घाटन प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी, अभिभावक मृत्युंजय सिंह, जयकिशोर सिन्हा एवं संघ के सह विभाग कार्यवाह मुकेश रंजन सिंह ने संयुक्त रूप से किया। विकास वर्ग के पहले दिन शिवाजी सदन, टैगोर सदन, आर्यन सदन एवं रमन सदन के अंतर्गत कक्षा अरूण से पंचम तक के छात्र छात्राओं के बीच एक सौ मीटर दौड़, बाधा दौड़, जलेबी दौड़, गोली चम्मच दौड़, सुरेश एकल एवं समूह गान तथा नृत्य में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान टैगोर सदन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्या भारती योजनानुसार बच्चों के शिक्षा के साथ-साथ सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाता है। कहा कि व्यक्तित्व वह सब है जो एक व्यक्ति में निहित होता है। बच्चों में मौलिकता और निर्माणशीलता के गुण अधिक मात्रा में होते हैं। ऐसे बच्चों की परख ऐसे ही कार्यक्रमों में हो पाती है। वहीं मुकेश रंजन सिंह ने कहा कि बच्चों द्वारा दी गई विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति काफी प्रशंसनीय है। सामाजिक जीवन के दोनों पक्षों का क्रियात्मक अनुभव शिशु मंदिरों से ही प्राप्त होता है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons