LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

तिसरी में नाबालिग शादीशुदा प्रेमिका को लेने पहुंचे युवक ने की फायरिंग

  • गोली लगने से नानी घायल, गंभीर
  • घटना के वक्त घर पर नही थे लड़की के माता पिता
  • दो माह पूर्व प्रेमजाल फंसाकर ले गया था राहुल, पुलिस की मदद से घर लौटी थी नाबलिक

गिरिडीह। गिरिडीह के तिसरी थाना इलाके के चंदौली बाजार के रहने वाले नरेश साव घर में राहुल कुमार नामक युवक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को जबरन ले जाने के लिए प्रेमिका के घर पर गोली चला दिया। हालांकि आरोपी युवक की प्रेमिका नाबालिक बताई जा रही है, लेकिन प्रेमिका के नाबालिक होने के बाद भी दो माह पहले ही दोनों ने तिसरी से भाग कर शादी की थी। इसके बाद नाबालिग के पिता ने तिसरी थाना में आवेदन दिया था। जिसके आधार पर तिसरी थाना पुलिस ने दोनांे को पकड़कर लाई और नाबालिक को उसके माता पिता को सौप दिया था।

इस घटना के करीब दो माह बाद आरोपी युवक राहुल कुमार अपने शादीशुदा प्रेमिका को लेने बुधवार की देर रात उसके घर पहुंचा और जबरन ले जाने के क्रम में युवक ने गोली फायरिंग की। फायरिंग के दौरान गोली का छर्रा प्रेमिका के 80 वर्षिय वृद्ध नानी दुलारी देवी के पेट में लगी। बुधवार की देर रात हुई घटना के बाद दुलारी देवी को गोली लगने के बाद उसे गिरिडीह सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। जहां से देर रात को ही दुलारी देवी को बेहतर इलाज के लिए धनबाद के असर्फी हॉस्पिटल भेजा गया। फिलहाल दुलारी देवी की हालत चिंताजनक ही बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार गोली चलाने वाला आरोपी युवक राहुल कुमार बिहार के लखीसराय का है और वह वर्षाे से चंदोरी में राज मिस्त्री का काम करता था। कई राजमिस्त्री अपने अंदर काम करवाता था। राहुल कुमार पीड़ित के घर मे राज मिस्त्री का काम किया था। इस दौरान बहला फुसला कर किशोरी को दो माह पहले लखीसराय ले गया था, लेकिन पिता व स्वजनों के प्रयास व लखीसराय पुलिस की मदद से बेटी को घर वापस लाया गया। लखीसराय पुलिस आरोपी को गिरफ्तार भी की थी, लेकिन बाद में आरोपी राहुल को छोड़ दिया गया। इस घटना के बाद वह चंदौरी में राजमिस्त्री का काम बंद कर दिया था। लेकिन किशोरी के पिता नरेश साव को धमकी भी दी थी। बुधवार की देर रात आरोपी युवक राहुल अपने दो दोस्तों के साथ नाबालिक प्रेमिका के घर पहुंचा था। घटना के वक्त लड़की के माता पिता एक शादी समारोह में शामिल होने बिहार के चकाई गए थे। जिसका फायदा उठाकर आरोपी युवक ने अपने दोस्तो के साथ इस घटना को अंजाम दिया।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही देर रात को ही तिसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद दल बल के साथ घटनास्थल पहुंची और पूरे मामले की जानकारी लेने में जुट गई। इस दौरान घटनास्थल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने कहा कि घटना में संलिप्त अपराधी की पहचान हो गई है। शीघ्र ही गिरफ्तारी होगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons